योगी रावण से बड़ा नहीं है! यति नरसिंहानंद गिरी के बिगड़े बोल, Video वायरल

योगी रावण से बड़ा नहीं है! यति नरसिंहानंद गिरी के बिगड़े बोल, Video वायरल

गाजियाबाद। यूपी के गजियाबाद जिले के शिव शक्ति धाम डासना के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगी रावण से बड़ा नहीं है। कभी योगी को लगता हो कि सत्ता बड़ी है। मैं तो आज मर जाऊंगा या कल। सत्ता कभी किसी की नहीं रहने वाली है।

इस पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि हमने इनका भी समय देखा। आज वहां पर हमारा ही आदमी मुख्यमंत्री बनकर बैठा है और आप हमें ही कुचल रहे हो। क्यों वह आपकी बात सुन रहे हैं और हमारी बात नहीं सुन रहे हैं।

इसके बाद वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि सर सिर्फ पांच बजे तक। वो पूछते हैं कि यहां डीसीपी साहब आ रहे हैं या फिर कमिश्नर साहब आ रहे हैं। उन्हें एक बार फिर नजरबंद किया गया। इसी दौरान पुलिस और उनके बीच बातचीत का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता।

 

पुलिस अधिकारी यति नरसिंहनंद गिरी महाराज से कहते हैं सिर्फ पांच बजे तक। इसके बाद वीडियो में यति नरसिंहनंद कहते हैं कि हमने मुलायम सिंह यादव का समय देखा, कभी नहीं रूके पुलिस से, फिर हमने मायावती का समय देखा। ये पूरा इलाका जानता है। उसके बाद हमने अखिलेश यादव का समय देखा। आज वहां पर हमारा ही आदमी मुख्यमंत्री बनकर बैठा है और आप हमें ही कुचल रहे हो। क्यों वह आपकी बात सुन रहे हैं और हमारी बात नहीं सुन रहे हैं।

आगे कहा कि योगी रावण से बड़ा नहीं है। कभी योगी को लगता हो कि सत्ता बड़ी है। मैं तो आज मर जाऊंगा या कल। सत्ता कभी किसी की नहीं रहने वाली है। इसके बाद वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि सर सिर्फ पांच बजे तक। वो पूछते हैं कि यहां डीसीपी साहब आ रहे हैं या फिर कमिश्नर साहब आ रहे हैं।

दरअसल, मेरठ के दीपक त्यागी की बरसी में जाने से रोकने के लिए शिवशक्ति धाम डासना को पुलिस ने छावनी बना दिया था। पुलिस ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को नजरबंद कर दिया था। इसके बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। यह पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाना था। 

नरसिंहानंद ने आरोप लगाया कि उनके शिष्य यति निर्भयानंद, यति रणसिंहानंद, यति असीमानंद और यति सत्यानंद को जबरदस्ती रोककर पुलिस ने जेल में डालने की धमकी दी। पुलिस अधिकारियों ने शिवशक्ति धाम में बुलडोजर चलाकर उजाड़ने को कहा। पुलिस अधिकारियों ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को आशाराम बापू और राम रहीम बनाने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: प्रदेश सरकार पर अफसरशाही हावी, कर्मचारियों की नहीं सुन रहे मंत्री और अधिकारी