संभल: उपचार के दौरान बच्चे की मौत, एएनएम पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले माह टीकाकरण होने के बाद ढ़ाई वर्षीय बच्चे की हालत बिगड़ गई। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। गुरुवार को बच्चे के परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर एएनएम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर भंडी निवासी ललित की पत्नी मनी ने गुरुवार को थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले माह की 20 तारीख को गांव के प्राइमरी स्कूल में लगे शिविर में उसने ढ़ाई वर्ष के बेटे अनूप को दवा पिलाकर एनएम ने टीकाकरण के दो इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया था।
घर पहुंचते ही अनूप को बुखार आ गया। परिजनों ने गांव में अनूप को दवा दिलाई और फायदा नहीं होने पर अगले दिन अनूप को बच्चों के निजी डॉक्टर के पास भर्ती कराया था। हालत में सुधार नहीं हुआ तो पांच दिन बाद अनूप को रेफर किया गया। मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- संभल: स्टेशन के बाहर रोता हुआ मिला मूकबधिर बालक
