बरेली: अक्टूबर तक स्कूलों में समय परिवर्तन नहीं करने की मांग, मंडलायुक्त को भेजा पत्र

बरेली: अक्टूबर तक स्कूलों में समय परिवर्तन नहीं करने की मांग, मंडलायुक्त को भेजा पत्र

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों का एक अक्टूबर से समय परिवर्तन को लेकर कवायद शुरू हो गई है, लेकिन इन दिनों गर्मी और उमस के चलते शिक्षकों ने अक्टूबर तक स्कूल का समय यथावत रखने की मांग की है। इस संबंध में गुरुवार को यूपी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को पत्र भेजा है। 

संगठन के मंडलाध्यक्ष डा. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शासन के आदेश के मुताबिक 1 अक्टूबर से परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 9 से 3 बजे तक हो जाएगा, लेकिन इन दिनों उमस भरी गर्मी है। बताया कि वर्तमान में संक्रामक रोगों का प्रकोप भी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में स्कूलों का समय अक्टूबर तक सुबह 8 से 2 बजे तक ही रखना उचित रहेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: खुराफातियों ने एक बार फिर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश

ताजा समाचार