एक साल बेमिसाल: अमृत विचार कानपुर संस्करण का एक साल पूरा, फिल्म अभिनेता हीरो भैया ने स्थापना दिवस को केक काटकर मनाया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अमृत विचार कानपुर संस्करण का एक साल पूरा।

अमृत विचार कानपुर संस्करण का एक साल पूरा हो गया। इस पर फिल्म अभिनेता हीरो भैया ने स्थापना दिवस को केट काटकर मनाया।

कानपुर टीम, अमृत विचार। फिल्म अभिनेता, वरिष्ठ नेता एवं जन समस्या मेला समिति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने अमृत विचार अखबार कानपुर संस्करण के प्रथम स्थापना दिवस पर तमाम लोगों के बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में केक काटकर मनाया। हीरो भैया ने इस दौरान कहा की एक तरफ जहां तमाम मीडिया संस्थान का लगातार भरोसा उठ रहा है।

वहीं अमृत विचार जैसे एक संपूर्ण अखबार ने बहुत ही कम समय में लोगों के भरोसे को जीता है और सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ होने वाले अन्याय को उजागर करने का काम अमृत विचार अखबार ने किया है। मैं इस बात को लगातार देख रहा हूं की कैसे बहुत ही कम समय में लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा के दौर में भी धरातल की बात करते हुए अमृत विचार अखबार ने अपनी जगह बनाई है।

इस दौरान फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ़ हीरो भैया ने कहा की अखबार के संस्थापक जी के साथ साथ अखबार के वरिष्ठ संपादक शम्भू दयाल वाजपेयी जी सहित अखबार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं और मैं उम्मीद करता हूं। इसी तरह से एक मिशन के रूप में क्रांतिकारी स्तर पर लगातार आम जनमानस की बात को देश व प्रदेश में लगातार उजागर करने का काम अमृत विचार अखबार का जारी रहेगा। जहां खबरों को सिर्फ बड़े-बड़े धुरंधरों को खुश करने के लिए तोड़ा मरोड़ा जाता है।

वहीं अमृत विचार जैसा बार लगातार सत्य को ऊपर तक लेकर आते हुए उजागर करने का काम करता चला आ रहा है। मैं जन समस्या मेला समिति भारत संस्थान की ओर से एवं मेरे साथ जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की ओर से बधाई देता हूं। इस अवसर पर जन समस्या मेला समिति संस्था के उत्तर प्रदेश राज्य समिति के सलाहकार कमलेश कुमार द्विवेदी, राम सिंह यादव, सुंदरलाल शर्मा, दिनेश कुमार, ऋषि कुमार बाथम ,राहुल शर्मा , वीरेंद्र सिंह यादव, शोभित यादव रामसनेही, सर्वेश, मनोज सक्सेना सत्येंद्र यादव, भूरा यादव जगमोहन राजपूत,संतोष कुमार रामचंद्र राजपूत , प्रमोद कुमार राजपूत, शिवम सक्सेना, शिवम यादव ,सुशील सक्सेना ,धर्मेंद्र यादव, शिवम यादव डॉ शशिकांत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार