किच्छा: गौ मांस तस्कर और पुलिस की मुठभेड़ , तीसरा फायर झोंकने से पहले पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर कुख्यात गौमांस तस्कर को मुठभेड़ में दबोच लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस सहित 40 किलो प्रतिबंधित मांस तथा एक इको कार बरामद कर कब्जे में ले ली।
 
  पकड़े गए आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के कई अभियोग पंजीकृत हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों को अवैध गौमांस तस्करों के अपराधियों के विरुद्ध आपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी  कड़ी में पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशन में  थाना पुलिस की टीम ने देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर सितारगंज मार्ग ग्राम बरा स्थित पुराना जिला पंचायत बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया।
 
इस दौरान मौके पर पहुंची मारुति ईको कार संख्या यूपी 25 सी पी 3575 को जब पुलिस टीम ने टोर्च की रोशनी  दिखाकर रोकने का इशारा किया तो कार सवार आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने इधर-उधर कूदकर अपनी जान बचाई और कार चालक को सरेंडर करने के लिए कहा।
 
आरोप है कि आरोपी ने पुलिस पर दोबारा फायर कर दिया। दोबारा फायर होने के बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक राउंड फायर किया। तमंचे में कारतूस लोड करने से पहले ही टीम ने कार चालक आरोपी नई बस्ती, ग्राम शहदौरा, थाना पुलभट्टा, जिला उधम सिंह नगर निवासी मोहम्मद अहमद को दबोच लिया।
 
तलाशी के दौरान पुलिस ने 12 बोर का एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा  कारतूस तथा कार में रखे 40 किलो प्रतिबंधित गौमांस को बरामद कर कब्जे में ले लिया। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद अहमद पूर्व में भी कई बार गौमांस तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विगत 27 सितंबर की रात्रि आरोपी मोहम्मद अहमद ने अपने पड़ोसी यासीन के साथ मिलकर घर के पीछे गन्ने के खेत में गाय का वध किया था और उसका  कुछ मांस घर पर ही रखा हुआ था तथा मांस काटने के दौरान पुलिस के आने पर दोनों लोग खेतों के रास्ते मौके से भाग गए थे।
 
आरोपी के अनुसार घर पर पड़े मांस को पुलिस के डर से कार में रखकर उत्तर प्रदेश में बेचने की योजना बनाई थी और वह सुनसान रास्ते से उत्तर प्रदेश भाग रहा था तथा पुलिस से बचने तथा मौके से फरार होने के लिए उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। भट्ट ने बताया कि आरोपी के साथी ग्राम शहदौरा का निवासी है तथा कर्बला तिहारे पर उसकी दुकान भी है। पुलिस के अनुसार आरोपी से  बरामद हुई कार उसके द्वारा 5 महीने पूर्व खरीदी गई थी। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ उप निरीक्षक पंकज कुमार, पुलिस कर्मी रविकांत शुक्ला, गजेंद्र सिंह, इंद्र प्रकाश शामिल रहे। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: इंजीनियर के बंद मकान में 16 मिनट में लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए तीन चोर
जमीन से आकाश तक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार, 25 दिसंबर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
श्रम मंत्री ने तैयार की आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो वर्षों की कार्ययोजना, 6 लाख से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार देने का है लक्ष्य
Epstein Documents में नया विवाद: अमेरिकी न्याय मंत्रालय की वेबसाइट से 16 फाइलें गायब, ट्रंप की तस्वीर वाली फोटो भी शामिल
Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस में तूफान बरकरार: 16वें दिन 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा