बरेली: प्रेमनगर में पथराव, कई घायल, 15 पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह शाह शराफत अली मियां की दरगाह पर 56 वां उर्स चल रहा है। यहां पर चादर पेश करके लौट रहे अकीदतमंदों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए। शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने तीन नामजद समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रेमनगर के मोहल्ला गुलाबनगर निवासी आदिल सकलैनी ने बताया कि मंगलवार को वह अकीदतमंदों के साथ दरगाह पर चादर पेश करने गए थे। लौटते समय वसीम चाय वाले के मोड़ पर फर्राशी टोला में कुछ युवक शोर शराबा कर रहे थे। इन युवकों में से किसी एक से बाइक गिर गई। बाइक गिरने के बाद आरोपी लाठी डंडे लेकर दौड़े और पथराव करने लगे। इससे कई लोग घायल हो गए। इस दौरान आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पीड़ित ने बताया कि पथराव करने वालों में मेहताब, आमिर उर्फ मुलायम और कैफी समेत 10-12 अज्ञात शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- डीएम साहब! 10 साल से लगा रहे चक्कर.. हमें मुआवजा नहीं मौत चाहिए

 

संबंधित समाचार