नैनीताल में कुत्तों का आतंक, ईओ को अवमानना नोटिस, हाईकोर्ट ने पूर्व के आदेश का पालन न करने पर तलब किया

नैनीताल में कुत्तों का आतंक, ईओ को अवमानना नोटिस, हाईकोर्ट ने पूर्व के आदेश का पालन न करने पर तलब किया

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। समूचे प्रदेश सहित नैनीताल शहर में बंदरों और कुत्तों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने के लिए दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने बुधवार को सुनवाई की। 
 

खंडपीठ ने नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी (ईओ) द्वारा पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्हें अवमानना का दोषी मानते हुए नोटिस जारी कर 3 अक्टूबर को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में भी कोर्ट ने तत्कालीन जिलाधिकारी और ईओ को अवमानना नोटिस जारी किया था। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता द्वारा कोर्ट को अवगत कराया गया कि ईओ एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।

इनके द्वारा आवारा कुत्तों का बधियाकरण कर उन्हें फिर से छोड़ दिया जा रहा है जबकि कोर्ट ने पूर्व में आदेश दिया था कि इनके लिए स्थायी शेल्टर बनाया जाए और छोड़ा नहीं जाए। उस आदेश पर जिलाधिकारी और ईओ द्वारा बिरला स्कूल के पास 22 सौ मीटर जगह आवंटित कर दी गयी थी, परन्तु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

 मामले के अनुसार, नैनीताल निवासी गिरीश चन्द्र खोलिया ने याचिका में कहा कि नैनीताल शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आवारा कुत्ते नगर में सैकड़ों लोगों को काट चुके हैं। पिछले कुछ सालों में प्रदेश में आवारा कुत्ते 40 हजार से अधिक लोगों को काट चुके हैं। कुछ समय पहले कुत्तों का बधियाकरण भी किया गया था। बावजूद इसके, इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। याचिकाकर्ता ने बंदरों और कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने की गुहार लगायी है।

ताजा समाचार

Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार
पीलीभीत: बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोका तब हुई एफआईआर...छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया था हमला