मुरादाबाद: लाल खून का काला धंधा, 25 हजार में मुनाफाखोर बेच रहे जम्बो पैक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में बढ़ते डेंगू बुखार के मरीजों की जान बचाने के नाम पर लाल खून का काला धंधा करने वाले मुनाफाखोर सक्रिय हो गए हैं। वह जिला अस्पताल में मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर 25 हजार रुपये में प्लेटलेट्स के जम्बो पैक का व्यापार कर रहे हैं। मीडिया में बात आने के बाद अस्पताल में अधिकारियों की आंख खुली। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल ने तहरीर में बताया कि बीते दिनों मीडिया में 22 हजार रुपये में प्लेटलेट्स मिलने की खबर आई थी। जिसके बाद वह हरकत में आए। उन्होंने इसकी जांच शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें एक नंबर प्राप्त हुआ। जिसपर उन्होंने उस व्यक्ति से बात की। उसने 25 हजार रुपये में प्लेटलेट्स का जम्बो पैक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि डिप्टी सीएमओ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: वरासत दर्ज न करने के शाहपुर तिगरी के लेखपाल निलंबित, मुख्यमंत्री के पास तक पहुंची थी शिकायत

संबंधित समाचार