हल्द्वानी: बड़ौन के ग्रामीणों ने प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ खोला मोर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम पंचायत बड़ौन के ग्रामीणों ने प्रधान प्रत्याशी गीता देवी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गीता देवी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार को डीएम को ज्ञापन में ग्राम पंचायत के कार्यवाहक समिति अध्यक्ष पान सिंह चिलवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए 5 अक्टूबर की तिथि घोषित की है। समिति ने ग्राम सभा में 28 अगस्त से विभिन्न योजनाओं में कार्य शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि गीता देवी को अभी तक प्रधान का चार्ज नहीं मिला है।

वह गांव में अराजकता का माहौल बना रही हैं। चिलवाल ने कहा कि पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा चिलवाल ने सभी ग्रामवासियों को झूठ बोलकर चुनाव जीता था। लेकिन शासन-प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ललित बोरा, प्रेमा आर्या, नर सिंह, सीता देवी, पूरन सिंह आदि शामिल रहे।