बहराइच: पकरा देवरिया गांव में फैला लंपी वायरस, दर्जनों मवेशियों की मौत, 25 से अधिक बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। लंपी वायरस जिले में मवेशियों के लिए खतरे का सबब बनता जा रहा है। बकरा देवरिया गांव में दर्जनों मवेशियों की मौत वायरस की चपेट में आने से हो गई है जबकि 25 से अधिक मवेशी बीमार है सूचना के बाद भी पशु चिकित्सकों की टीम गांव में इलाज के लिए नहीं गई।

शिवपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरा देवरिया गांव के मवेशियों वायरल फैल गया है। जमुना प्रसाद, देशराज, विनोद वर्मा सहित 13 ग्रामीणों के मवेशियों की वायरस की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि सत्यनारायण, प्रदीप, नरेश, मदन, नवल प्रसाद, शांति देवी, ममता सहित 25 ग्रामीणों के यहां मवेशी वायरस की चपेट में आकर बीमार है।

गांव निवासी जमुना प्रसाद और सतनारायण ने बताया कि मवेशियों में लंपी वायरस फैलने की सूचना कई दिनों से पशु चिकित्सा अधिकारी शिवपुरी को दी जा रही है। लेकिन पशु चिकित्सक टीम भेजने की बात कहकर मामले को टाल रहे हैं। ऐसे में मवेशी पालक काफी परेशान हैं। सभी का कहना है कि इसी तरह रहा तो गांव में एक भी मवेशी जिंदा नहीं बचेंगे। पूरे गांव के मवेशियों में संक्रमण फैला हुआ है। 

बयान भी विरोधाभास
पकरा देवरिया गांव में लंपी वायरस फैलने के मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम भेज दिया है। ग्रामीणों का बयान देने बाद कहा कि टीम भेज रहे हैं। लेकिन पूरा दिन बीत गया, कोई भी पशु चिकित्सक गांव नहीं गया। मवेशी एक एक कर दम तोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: नगर पालिका की नोटिस के बाद सपा कार्यालय से हटायी गई मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, जानें वजह

संबंधित समाचार