रुद्रपुर: अरुण हत्याकांड को लेकर सुभाष नगर के लोगों ने घेरी कोतवाली

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। डिबडिबा बिलासपुर यूपी के सुभाष नगर के रहने वाले 18वर्षीय युवक अरुण वर्मा हत्याकांड को लेकर लगातार कई सवाल खड़े हो रहे है। जिसका जवाब जानने के लिए मृतक परिजनों और गां व के लोगों ने कोतवाली घेरी और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ कोतवाल विक्रम राठौर का घेराव किया। आरोप था कि हत्या कांड में एक नहीं,बल्कि तीन से चार युवक होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कोतवाल से हत्याकांड के हर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मंगलवार की सुबह पूर्व विधायक ठुकराल के साथ मृतक के परिजन और गांव सुभाष नगर के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली रुद्रपुर पहुंचे । जहां उन्होंने कोतवाल का घेराव किया। उनका कहना था कि जिस प्रकार बहाने से बुलाकर अरुण की हत्या हुई है। इसमें नामजद शक्ति के अलावा अन्य दोस्तों पर भी संदेह गहरा रहा है,क्योकि हत्याकांड को एक युवक अंजाम नहीं दे सकता है। वहीं घटनास्थल पर हॉकी व बेसबॉल का मिलना,आखिरी बार तीन दोस्तों के देखा जाना,युवक द्वारा जंगल में शव पड़ा होने का संदेह,बाइक व मोबाइल का गायब होना यह सभी सवाल हत्याकांड में एक नही,बल्कि कई युवकों के शामिल होने की ओर इशारा कर रहे है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने त हरीर के आधार पर अभी तक एक युवक को नामजद संदिग्ध माना है,जबकि तफ्तीश सही दिशा में होती है। तो अरुण हत्याकांड में कई ओर नाम सामने आ सकते है। जिस पर कोतवाल विक्रम राठौर ने आश्वासन दिया कि पुलिस घटनास्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर पर जांच कर रही है।

हत्याकांड में एक या उससे अ धिक युवकों के नाम व भूमिका पाई जाती है। तो पुलिस हर हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर कार्रवाई करेगी। इस मौके पर डिबडिबा के प्रधान कन्हई मजूमदार, दुलीराम, गोपाल,सोनू कबीरा, गुरुचरण, शिव कुमार पाल,सुनील दास, पूजा रानी, मोनिका देवी, ममता रानी, हरीश कोली, विपिन कुमार, उत्तम सिंह, संजय सिंह, लक्ष्मी रानी,मोनू कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार आदि रहे।

संबंधित समाचार