IND vs AUS : तीसरे वनडे में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, अभ्यास मैचों तक अक्षर पटेल के फिट होने की उम्मीद

IND vs AUS : तीसरे वनडे में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, अभ्यास मैचों तक अक्षर पटेल के फिट होने की उम्मीद

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक मैच का विश्राम लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को विश्व कप से पहले अपनी चोट से उबरने के लिए कुछ और समय दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम प्रबंधन को अभी उम्मीद है कि अक्षर सही समय पर फिट हो जाएंगे। 

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, टीम प्रबंधन अक्षर को चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहता है। उनकी उंगली की चोट ठीक हो गई है और अगले कुछ दिनों में वह विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं। विश्व कप में भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को है और इसलिए इसमें अभी समय है।’’ 

उन्होंने कहा, जहां तक अश्विन की बात है तो हम जानते हैं कि वह मैच फिट है और अच्छी लय में है। यदि अक्षर समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अश्विन को उनकी जगह मिलेगी।’’ यह भी पता चला है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कुछ दिनों का विश्राम दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा,‘‘टीम की रोटेशन नीति के अनुसार बुमराह को विश्राम दिया गया तथा अब वह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के साथ टीम में वापसी करेंगे। पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे गिल के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी तीन-चार दिन का विश्राम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : दर्शकों के बिना खेला जाएगा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच, BCCI ने क्यों किया ये ऐलान?

ताजा समाचार

बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस
पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका 
अयोध्या: चार जिलों के विद्युत संविदा कर्मी 28 को देंगे मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना 
अमेरिका में McDonald’s का बर्गर खाने से 49 लोग बीमार, एक की मौत...शेयर में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज  
राजस्थान में दर्दनाक हादसा: एक बस और ट्रॉले की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल
2 दिसंबर से पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे माध्यमिक शिक्षक, अधिकारों को लेकर निदेशालय पर गरजे माध्यमिक शिक्षक