लखनऊ: कार शोरूम की फर्जी रसीद बनाकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला जालसाज गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार। हुसैनगंज पुलिस ने कार शोरूम की फर्जी रसीद बना 5. 66 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हुए चल रहे जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वर्ष 2022 में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के मुताबिक, आलमबाग स्नेहनगर निवासी रवि प्रकाश मिश्रा उर्फ रवि को इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ दो दिसंबर 2022 को एसएएस ऑटो की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आरोप था कि रवि ने फर्म की फर्जी रसीद तैयार कराई थी। जिनका उपयोग कर ग्राहकों से करीब 5.66 लाख रुपये लिए, लेकिन फर्म के खाते में यह रुपये जमा नहीं हुए। ग्राहकों के शिकायत करने पर ऑडिट के दौरान रवि प्रकाश की करतूत का पता चला। जिसके बाद से ही आरोपी फरार था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रवि की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जमीन के विवाद में किसान की चाकू से गोद कर कर हत्या, पूर्व मंत्री के पैतृक गांव में मची हलचल
