निज्जर मामले की जांच आगे बढ़ना, अपराधियों को न्याय के दायरे में लाना अहम है: अमेरिका

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर कनाडा की जांच आगे बढ़नी चाहिए और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए। कनाडा ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय प्राधिकारियों का हाथ था। भारत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताकर सिरे से खारिज कर दिया है। 

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम (कनाडा के) प्रधानमंत्री (जस्टिन) ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बहुत चिंतित है। हम अपने कनाडाई साझेदारों के निकट संपर्क में हैं।’’ मिलर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कनाडा की जांच को आगे बढ़ाना और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना अहम है। हमने भारत सरकार ने कनाडा की जांच में सहयोग करने की सार्वजनिक और निजी रूप से अपील की है।’’

ये भी पढे़ं-  Pakistan: इमरान खान का अटक जेल से अदियाला जेल में हुआ तबादला, ‘ए’ श्रेणी की मिलेंगी सुविधाएं

 

संबंधित समाचार