लीबिया में बाढ़ के कारण 64 फिलिस्तीनियों की मौत, 10 अन्य लापता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामल्लाह। पूर्वी लीबिया में विनाशकारी बाढ़ के कारण कम से कम 64 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य अभी भी लापता हैं। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के राजनीतिक सलाहकार अहमद अल-दीक ने कहा कि हम लीबिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फिलिस्तीनी समुदाय की स्थितियों पर नज़र रख रहे हैं, ताकि इससे होने वाले बड़े नुकसान का पता लगाया जा सके।” 

उन्होंने कहा, “हम उनके (पीड़ितों के) परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उम्मीद है कि लापता लोग जीवित पाए जाएंगे।” उल्लेखीय है कि विनाशकारी भूमध्यसागरीय तूफान डेनियल ने 10 सितंबर को पूर्वी लीबिया में तबाही मचाई थी, जिससे भीषण बाढ़ आई। इसके कारण हजारों लोगों की जान चली गई और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को व्यापक क्षति हुई। 

ये भी पढे़ं- Train accident in Pakistan : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 2 ट्रेनों में भिड़ंत, 31 यात्री घायल 

 

संबंधित समाचार