अमेठी : डूडा अधिकारी बता आवास योजना से पैसे भेजने के नाम पर मांगी रिश्वत, ऑडियो हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लाभार्थी को सभासद के माध्यम से कागज और पैसे भिजवाने का बना रहे दबाव

अमेठी, अमृत विचार। नगर पालिका जायस में कांग्रेस पार्टी का चेयरमैन बनते ही सभासद बेलगाम गए है। रणनीति तय कर फर्जी लोगों से फोन कराकर डूडा का अधिकारी बन सभासद के माध्यम से आवास का पैसा भेजने के नाम पर पैसे और कागजात भेजने के लिए दबाव बना रहे है। लाभार्थी द्वारा न नुकुर करने पर एक वर्ष तक पैसा आने का इंतजार करने को कहा। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

दरअसल सोशल मीडिया पर डूडा का अधिकारी बन लाभार्थी से आवास का पैसा भेजने के नाम पर कागजात और पैसे सभासद के माध्यम से भिजवाने का ऑडियो वायरल होने से पालिका प्रशासन जायस में हड़कंप मच गया है। यह कोई नया मामला नहीं है। निकाय चुनाव में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है और पालिका की कमान कांग्रेस समर्थित पालिका अध्यक्ष मनीषा चौहान के पास गई है। तब से सभासद बेलगाम हो गए है। आवास की सुविधा देने के नाम पर लाभार्थियों को अपात्रों को पात्र व पात्रों को अपात्र का खेल खेलकर लाभार्थियों से जमकर वसूली कर रहे है। 

रविवार को लाभार्थी से तथाकथित डूडा का अधिकारी बन बात करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वार्ड नं. 12 मोहल्ला मौलवी कला के एक लाभार्थी के पास तथा कथित डूडा के अधिकारी ने फोन कर कहा कि अगले हफ्ते आवास के पैसे खाते में भेजे जाएंगे। आवास का लाभ लेना है तो अपने सभासद राम जी के माध्यम से बैंक की पासबुक, आधारकार्ड, फोटो के साथ चार हजार रुपये भेज दो। बात करते करते ही तथाकथित डूडा अधिकारी वायरल ऑडियो में कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि आपके सभासद राम जी डूडा ऑफिस आ रहे है, उन्हें पैसा और कागज लेकर जल्दी भेज दो, दो बजे गए है और चार बजे तक रिपोर्ट जानी है, जीओ बन गया है। समय से पैसा और कागज नहीं पहुंचा तो एक साल के लिए फिर से पिछड़ जाओगे। फोन कटने के कुछ देर बाद तथाकथित डूडा अधिकारी ने लाभार्थी को फोन कर कहता है कि अगर सभासद राम जी न मिले हो तो उन्हें तुम्हारे पास भेज दूं। जल्दी करो समय समाप्त हो रहा है। लाभार्थी को सभासद राम जी का नम्बर 7052086704 बताकर तथाकथित डूडा अधिकारी ने जल्दी बात कर पैसा और कागज को भेजने के लिए बराबर दबाव बना रहा था। वायरल ऑडियो में लाभार्थी को विश्वास में लेने के लिए तथाकथित डूडा अधिकारी ने यह जरूर कहा कि सभासद को चार हजार रुपए से एक पैसे ज्यादा मत देना। लाभार्थी द्वारा वार्ता के दौरान तथाकथित डूडा के अधिकारी ने अपना नाम विवेक सिंह बताया।

बोले जिम्मेदार 
विवेक सिंह नाम का न तो डूडा कार्यालय में कोई अधिकारी है और न ही कोई कर्मचारी। 
-मानवेन्द्र सिंह डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डूडा कार्यालय अमेठी

ये भी पढ़ें -परिवार से विवाद कर अयोध्या पहुंचे वृद्ध को जल पुलिस ने बेटे को सौंपा

संबंधित समाचार