लखनऊ में डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छोटे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित चौक कल्ली जी राम मंदिर में बच्चों की एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 35 बच्चों ने हिस्सा लिया। शनिवार देर शाम आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री गणेश उत्सव मण्डल और मराठी समाज की तरफ से किया गया था। प्रतियोगिता में बच्चों के दो समूहों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को आयु के हिसाब से दो समूहों में बांटा गया था। एक समूह में 5 से 10 साल के आयु वर्ग के बच्चों को रखा गया था, जबकि दूसरे में 11 से 15 वर्ष के बच्चे शामिल थे।
डांस प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को डीजीपी विजय कुमार की पत्नी अनुपमा कुमार ने पुरस्कार के तौर पर वैग देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजीव सिंह, लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बिना किरायेनामे के चल रही किराया नगरी, चिनहट क्षेत्र में करीब 200 हॉस्टल संचालित