अयोध्या: ग्रामीणों को रेलवे फाटक के निर्माण का इंतजार, 24 गांव के लोग परेशान
कई बार कर चुके हैं निर्माण की मांग, इस बार दी चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
बीकापुर/अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्र के शेरपुरपारा से मरुई सहाय सिंह गांव को जाने वाली सड़क पर रेलवे फाटक का निर्माण न होने से करीब 24 गांव के लोग जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं। स्थानीय ग्रामीणा ने कई बार जनप्रतिनिधियों से रेलवे फाटक के निर्माण कराने की मांग की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। रेलवे फाटक निर्माण न होने की स्थिति में मरुई सहाय सिंह ग्राम पंचायत के लोग लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का दावा कर रहे हैं।
मरूई सहाय सिंह गांव के हरिनाथ दुबे, योगेंद्र पाठक, गुड्डू मिश्र, विजय, मनोज कुमार, उमाशंकर, राज मणि दुबे, संतोष रावत प्रधान, बीडीसी आलोक यादव, नकछेद यादव, सचिदानंद मिश्र आदि का कहना है कि अयोध्या- प्रयागराज हाईवे से शेरपुर पारा से बीकापुर कोछा पर मिलने वाले संपर्क मार्ग पर मरुई खास, दुबन का पुरवा, पाठखौली, मितई दुबे का पुरवा, बढ़ई का पुरवा, बड़हरिया का पुरवा, डिहवा, वंशवनपुर, मिश्र का पुरवा समेत कई गांवों के लोगों का इसी रास्ते आना-जाना है। रेलवे फाटक के निर्माण न होने से लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रॉस करते हैं और अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
जनप्रतिनिधियों से निर्माण की मांग करते चुके हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री सहित पूर्व सांसद निर्मल खत्री, सांसद लल्लू सिंह, स्थानीय विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान से कई बार फाटक निर्माण को लेकर कहा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि फाटक के निर्माण न होने से केवल साइकिल या पैदल ही इस रास्ते जाया जा सकता है। वाहन सवार लोगों को गांव जाने के लिए पांच से 10 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान फाटक निर्माण की मांग को जोरदार ढंग से उठाएंगे। उनकी मांगों पर विचार न किया गया तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली में सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
