लखनऊ: बिना किरायेनामे के चल रही किराया नगरी, चिनहट क्षेत्र में करीब 200 हॉस्टल संचालित

लखनऊ: बिना किरायेनामे के चल रही किराया नगरी, चिनहट क्षेत्र में करीब 200 हॉस्टल संचालित

लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट क्षेत्र में बिना किरायेनामे के 'किराया नगरी' फलफूल रही है। क्षेत्र में करीब 200 हॉस्टल संचालित हैं, जबकि थाने में सिर्फ 20 हॉस्टल ही पंजीकृत हैं। इनमें करीब 4 से 5 हजार छात्र-छात्राएं, नौकरी पेशा व अन्य लोग रह रहे हैं। गंभीर बात यह है कि बिना पंजीकृत हॉस्टलों में रहने वाले लोगों से न तो संचालक किरायेनामा ले रहे हैं और न ही पुलिस उनका सत्यापन कर रही है। 

ऐसे में कौन इन हॉस्टलों में रह रहा है, इसकी ठीक सूचना न तो पुलिस के पास है और न ही किराया नगरी में मनमाना पैसा वसूल रहे संचालकों के पास। चिनहट क्षेत्र में कई शैक्षणिक संस्थान चल रहे हैं। इनमें प्रदेश के कई जिलों से आने वाले छात्र-छात्राएं पढ़ाई और कोचिंग के लिए राजधानी आते हैं। क्षेत्र में तकरीबन 4 से 5 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जो अपनी सुविधानुसार आस-पास बने हॉस्टल व अपार्टमेंट में रहते हैं। 

नियमानुसार किरायेदार का किरायानामा भवन मालिक को थाने में देना होता है, जिसका पुलिस मौके पर पहुंचकर सत्यापन करती है। गुरुवार को थाना क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी सोसायटी के फ्लैट में बीबीडी की बीकॉम ऑनर्स की छात्रा निष्ठा की हत्या कर दी गई थी। इस फ्लैट का किरायेदार हत्यारोपी बलिया निवासी आदित्य पाठक था। वह एक माह पहले ही रंगदारी के अपराध में तीन माह जेल की सजा काटकर निकला था। 

इस अपार्टमेंट के मालिक पुलिसकर्मी हिमांशु श्रीवास्तव हैं, इसके बाद भी उन्होंने उससे किरायेनामा लेकर थाने से सत्यापन नहीं कराया था। इस एरिया में करीब 200 हॉस्टल और बड़ी संख्या में अपार्टमेंट में फ्लैट बने हैं। इनमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं रहते हैं, लेकिन थाने में चंद हॉस्टल ही पंजीकृत हैं, इनमें रहने वाले छात्र-छात्राओं का किरायानामा जमा करने के बाद पुलिस ने सत्यापन किया है। बाकी की पूरी किरायेनगरी का किरायानामा पुलिस सत्यापन के लिए नहीं पहुंचा।

छात्र-छात्राओं की आड़ में अपराधी न बना लें ठिकाना

क्षेत्र में बने हॉस्टल और अपार्टमेंट में किराये पर रहने वाले करीब चार से पांच हजार लोगों का भवनों के संचालकों ने किरायेनामा लेकर पुलिस सत्यापन के लिए थाने नहीं भेजा है। इसके चलते इन भवनों में जो छात्र-छात्राएं रह रहे हैं या कोई नौकरी पेशा अथवा अपराधी इसका पता न तो संचालकों को है और न ही पुलिस को। ऐसे में ऐसी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि यहां रहने वाले छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों की आड़ में कोई अपराधी इन भवनों में ठिकाना न बना ले।

मालिक सब देख लेंगे...

दयाल रेजीडेंसी सोसायटी में बने हॉस्टलों में रहने वालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संचालक कितने संवेदनहीन हैं। इसका खुलासा एक हॉस्टल में बच्चे को किराये से रखने को लेकर परिजन बनकर पहुंचे 'अमृत विचार' के संवाददाता के सामने हुआ। यह ब्वायज हॉस्टल था। बातचीत में सुरक्षा व्यवस्था व किरायेनामा को लेकर मैनेजर ने बताया कि सिर्फ अपना व बच्चे का आधार कार्ड जमा करे दें। किरायेनामा आदि की जरूरत नहीं... वह सब मालिक देख लेंगे।

गर्ल्स हॉस्टल में चाय-पानी दे रहे युवक
दयाल रेजीडेंसी सोयायटी के एक गर्ल्स हॉस्टल में किराये पर बेटी को रखने को लेकर मौजूद महिला मैनेजर से बातचीत की गई। उनसे निष्ठा की हत्या को लेकर असुरक्षा की आशंका जताई, तो अपने यहां के तमाम रूल रेग्यूलेशन गिना दिए। रूम दिखाने को कहा तो बोलीं कि युवकों का जाना प्रतिबंधित है, जबकि इसी हॉस्टल में चाय व पानी लेकर आने वाला करीब 22 वर्षीय युवक ही था। जो कि हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को भी चाय पानी पहुंचाता है।

थाना क्षेत्र में करीब 20 हॉस्टल पुलिस रिकार्ड में पंजीकृत हैं। इनमें गर्ल्स व ब्वायज दोनों ही तरह के हॉस्टल शामिल हैं। संचालकों ने हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं का किरायेनामा दिया है। इसके आधार पर पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन किया। किरायेनामा के लिए पुलिस विभाग में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। जिन हॉस्टलों ने किरायेदारों का किरायेनामा जमा नहीं किया है, जल्द ही उनसे संपर्क कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी...,आलोक राव, एसएचओ, चिनहट कोतवाली।

अभियान चलाकर किरायेदार का कराया जायेगा सत्यापन

प्रत्येक भवन मालिक को किरायेदार का किरायेनामा थाने में जमा करना अनिवार्य है। इसका संबंधित थाना पुलिस सत्यापन करती है। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही अभियान चलाकर भवन मालिकों से किरायेदारों का किरायेनामा लेकर सत्यापन कराया जायेगा। इसके बाद भी जो भवन मालिक किरायदार को रखने से संबंधित नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी...,सैय्यद अली अब्बास, एडीसीपी, ईस्ट, लखनऊ।

यह भी पढ़ें:-निष्ठा हत्याकांड: विवाद के बाद छात्रा को मारी थी गोली, जानें पूरा मामला