सभी के भाषण पर बेवजह टिप्पणी करते हैं दानिश अली : बृजभूषण सिंह 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। हुजूरपुर के रामलीला मैदान में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा मेधावी छात्रों, उन्नतिशील किसानों, प्रशासन मे चयनित युवकों के परिवार वालों को सम्मानित किया। उन्होंने संसद में रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान पर भी जवाब दिया।

सभा को संबोधित करते हुए  सांसद ने बच्चों से कहा कि समय का सदउपयोग करें। जीवन मे आगे बढ़ने के लिए  पढ़ाई  बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि कक्षा आठ मैंने तीन बरसों में पास किया था। रात भर सोया नही और बाद में मैंने अपनी कमी को दूर किया तभी सन्कल्प लिया कि हमें कुछ करना है। वहीं हाई स्कूल व इन्टर की परीक्षा बिना नकल किए प्रथम स्थान प्राप्त किया।  विपरीत परिस्थितियों में उन्नति सम्भव है। कार्यक्रम में एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी,बिधायक सुभाष त्रिपाठी, पूर्व बिधायक अरुणबीर सिंह,अवधेस सिंह मन्जू एम एल सी गोन्डा, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह अजीत प्रताप सिंह प्रमुख हुजूरपुर, डा राम रतन सिंह,चन्द्र शेखर सिंह, भाजपा नेता चन्द्रभान सिंह सन्चित, दीनानाथ मिश्र, हरेंद्र बिक्रम सिंह, महेंद्र पाठक, संजय गुप्ता औरदेवेश सिंह,आदि मौजूद रहे। 

संसद में सभी के बयान पर करते हैं बेवजह टिप्पणी
कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से लोकसभा में रमेश विधूड़ी द्वारा दानिश अली पर दिए गए बयान के मामले में वार्ता की गई। तब उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य सांसदों के बयान पर  सांसद दानिश अली बेवजह टीका टिप्पणी करते हैं। बृजभूषण ने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी ने गलत किया है तो स्पीकर उन्हें सजा जरूर देंगे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : शेयर में निवेश के नाम पर 36 लाख हड़पने में एक गिरफ्तार, फर्जी एमडी समेत चार थे नामजद

संबंधित समाचार