मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा- कोई भी सरकारी कार्यालय शिमला से बाहर स्थानांतरित नहीं किया जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि सरकार भीड़भाड़ कम करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय को राज्य की राजधानी शिमला से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया के एक सवाल के लिखित जवाब में विधानसभा को बताया कि इस विषय में सरकार की ओर से न तो कोई निर्णय लिया गया है और न ही किसी विभाग से कोई सुझाव मिला है।

ये भी पढ़ें : बढ़ते वैश्विकरण के बीच कानूनी चुनौतियों से निपटने में वकीलों की भूमिका अहम हुई है : CJI

पठानिया ने पूछा था कि क्या सरकार शहर में भीड़भाड़ और मानसून के दौरान जान-माल के नुकसान के मद्देनजर कुछ कार्यालयों को शिमला से स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा के एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि साइबर अपराधों में वृद्धि देखी गई है, हर महीने औसतन आठ नए मामले सामने आते हैं और इस साल एक जनवरी से 31 अगस्त तक 49 मामले दर्ज किए गए हैं।

यह उल्लेख करते हुए कि सरकार साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गंभीर है, सुक्खू ने कहा कि सरकार ने शिमला, मंडी और धर्मशाला रेंज में एक-एक साइबर थाना स्थापित किया है तथा एक साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार साइबर अपराध के बारे में स्कूल-कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार