वाराणसी पहुंचे PM मोदी, CM योगी ने किया स्वागत
वाराणसी, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। यहां हवाई पट्टी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम यहां गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री यहीं पर काशी सांसद महोत्सव के समापन समारोह में भी शामिल होंगे और महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।
