लखनऊ: बैंक से 51 लाख कर्ज लेकर विदेश भागा आरोपी, शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। चौक थाना क्षेत्र निवासी दो भाइयों ने बैंक से 51 लाख रुपये कर्ज लिया था। 10 वर्ष तक कर्ज अदा नहीं किया तो बैंक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट से वसूली का आदेश हुआ तो एक भाई विदेश भाग निकला। अब दूसरा भाई भी संपत्ति बेचकर विदेश भागने की फिराक में है। पीड़ित बैंक शाखा प्रबंधक ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
चौक थाने में भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक शौर्य नारायण सिंह ने तहरीर दी। बताया कि चौक थाना क्षेत्र के कल्बे आबिद प्लाजा निवासी आमिर हुसैन पुत्र स्व. अकील हुसैन और उनके भाई आसिम हुसैन ने वर्ष 2008 में शाखा से फर्जी कागजात लगाकर धोखाधड़ी से बैंक ऑफ इंडिया मनिपाल शाखा से 15 लाख रुपये कर्ज लिया था। जिसे चौक की स्टेट बैंक शाखा में स्थानांतरित करा लिया था। 2017 को ऋण अदायगी के लिए आवेदक बैंक काे लिखित प्रार्थना पत्र दिया था।
इसके बाद आमिर ने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की चौक शाखा को विश्वास दिलाया गया था कि रुपये वापस कर दिये जाएंगे। लेकिन उसने कर्ज अदा नहीं किया। वर्तमान में उस पर करीब 51 लाख रुपये कर्ज है। बैंक ने काेर्ट में वाद दायर किया था, जिसमें जज ने उसे रुपये जमा करने का आदेश दिया था। 2019 में आमिर देश से फरार हो गया।
दूसरा अभियुक्त आसिम भी चल अचल संपत्ति बेचकर देश से भागने की फिराक में है। बैंक मैनेजर ने पुलिस से आरोपियों से रुपये वसूली कराने में मदद की मांग की है। पुलिस ने आमिर व आसिम के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद : दोस्त ने दोस्त पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत
