फिरोजाबाद : दोस्त ने दोस्त पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत
फिरोजाबाद, अमृत विचार। फिरोजाबाद जनपद में दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जनपद के फरिहा थाना क्षेत्र के दादनपुर इलाके में एक 40 वर्षीय व्यक्ति पूरन सिंह की उसके दोस्त रामनरेश ने हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के रहने वाले पूरन सिंह पुत्र सागर सिंह (40 वर्ष) वजीरपुर कोटला का रहने वाला है और काम से लौटकर अपने घर वापस जा रहा था इसी दौरान थाना फरिहा क्षेत्र के दादनपुर निवासी रामनरेश पुत्र दारा सिंह निवासी दादनपुर ने उसे फोन कर अपने गांव बुलाया और बातचीत के बाद उसे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दी पूरन सिंह के शरीर में चार गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक पूरन सिंह प्लंबर का काम करता था । हत्या की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस मामले में पुलिस का कहना है की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : चारबाग स्टेशन के टिकट काउंटर पर तीन दिन से बीमार पड़ा रहा बंदर, सोते रहे जिम्मेदार