बरेली: जुलूस-ए-मोहम्मदी के रास्ते पर ढकी जाएंगी शराब की दुकानें
शराब बंदी को लेकर जमात रजा-ए-मुस्तफा ने दिया ज्ञापन
बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की तरफ से शराबबंदी को लेकर जमात के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की गई कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में शराब की दुकानें बंद रखी जाएं। जिस पर जिला प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है।
इस बीच जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शराब बंदी नहीं रहेगी लेकिन जिस रास्ते से जुलूस निकलेगा उस दौरान स्थिति को देखते हुए कपड़े से दुकानें ढक दी जाएंगी। या फिर कुछ देर के लिए दुकानों को बंद भी कराया जा सकता है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सलमान मियां ने देश के सभी मुसलमानों को मुबारकबाद दी। उनसे अपील करते हुए कहा कि जुलूस-ए-मुहम्मदी को शरीअते मुहम्मदी का पाबंद बनाएं और कोई भी गैर इस्लामी हरकत न खुद करें न दूसरों को करने दें। ज्ञापन देने वालों में शमीम अहमद, मेहंदी हसन, मोईन खान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: गरीबों का राशन डकारने वाले कोटेदारों पर रिपोर्ट दर्ज