हल्द्वानी: परिचालकों के अभाव में सीएनजी बसें हो रही हैं खड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अनुबंधित बस मालिकों ने की महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन से मुलाकात

हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन निगम की सीएनजी बसों का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। कभी टाइमटेबल न होने और परिचालकों के अभाव में सीएनजी बसें आए दिन खड़ी हो रही हैं। तो कभी बहुत देरी से परिचालक उपलब्ध होने के कारण बसों का रोटेशन पूरा नहीं हो पा रहा है।

अनुबंधित बस मालिकों ने महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बस मालिकों ने बताया कि मंडलीय प्रबंधन और डिपो प्रबंधन से समस्या हल करने को लेकर अनुरोध किया जाता है तो उनकी तरफ से मुख्यालय बात करने के लिये कहा जाता है और टालमटोली की जाती है।

इसे लेकर दीपक जैन ने विभिन्न डिपो में संचालित बसों का टाइम टेबल बनाने और उसके अनुसार परिचालक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही डिपो में परिचालकों की कमी होने पर बसों को समान रूप से चलाने और परिचालकवार सभी बसों का रोटेशन सेट करने के निर्देश दिये हैं।

सभी मंडलीय प्रबंधक संचालन और सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को अनुबंधित बस प्रदाताओं की सुनने और माह में कम से कम एक मीटिंग वाहन स्वामियों के साथ करने के निर्देश दिये हैं ताकि मंडल स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान  हो सके।  

सीएनजी और वॉल्वों बसें खड़ी होने से लग रहा जाम
हल्द्वानी स्टेशन में सीएनजी और वॉल्वो बसें तय समय से लगभग 1 घंटा पहले खड़ी हो रही हैं। इस कारण स्टेशन में अन्य निर्धारित बसों के संचालन में दिक्कत आ रही है और कई देर तक जाम लग रहा है। बता दें कि सीएनजी और वॉल्वो बसों की ड्यूटी स्लिप काठगोदाम डिपो से बनती हैं। वहां से बसें निर्धारित समय से पहले रवाना की जा रही हैं।

बाकायदा ड्यूटी स्लिप में चालक और परिचालक का नाम अंकित होता है लेकिन बिना परिचालक के बसें वहां से रवाना की जा रही हैं। संबंधित बस का परिचालक देरी से हल्द्वानी स्टेशन पहुंच रहा है। इस कारण सीएनजी और वॉल्वो बसों के अव्यवस्थित संचालन से अन्य बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

संबंधित समाचार