काशीपुर: 1.24 किलो स्मैक के साथ तस्कर को पुलिस ने दबोचा
काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 1.24 किलो स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
काशीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढेला पुल के पास वाहन चेकिंग की। इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को आते देखा। जो पुलिस को देखकर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा।
शक होने पर पुलिस उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 1.24 किलो स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहल्ला थाना साबिक हाल पता मोहल्ला अल्ली खां काली बस्ती, काशीपुर निवासी सुल्तान खां बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।
जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, थानाध्यक्ष झनकईया रविंद्र बिष्ट, एसआई सुनील सुतेड़ी, एसआई नवीन बुधानी, एसआई देवेन्द्र सामंत, कांस्टेबल अनिल कुमार , दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह, एसपीओ माजिद, एसपीओ हरजीत सिंह शामिल रहे।
पहली बार उत्तराखंड में इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी स्मैक, एक करोड़ रुपये आंकी गई कीमत
काशीपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस टीम लगी हुई है। वही मुख्यमंत्री ने भी नशे की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये है। आज काशीपुर पुलिस द्वारा 1.24 किलो स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ी गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है। टीम की इस कार्रवाई पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये व डीआईजी ने पांच हजार रूपये इनाम दिये जाने की घोषणा की है।
6 साल में नशे की बड़ी सौदागर बन गई है रेशमा
काशीपुर। रेशमा नाम की महिला एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर है, जो पिछले 6 साल में नशे की एक बड़ी सौदागर बन चुकी है। जिसमें यूपी व उत्तराखंड में एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज है। रेशमा अपने नशे का कारोबार गैंग व पैडलर बनाकर चलाती है। उत्तराखंड में रेशमा व उसके गैंग के सदस्यों पर पर काशीपुर, रामनगर, नैनीताल और चंपावत जिले में कई मुकदमे दर्ज है। रेशमा के खिलाफ पूर्व में एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि जिसके बाद से वह जमानत पर बाहर है और बाहर आकर फिर से अपना कारोबार चला रही है।
काशीपुर के मोहल्ला पुष्प बिहार कालोनी की रहने वाली रेशमा का वर्ष 2016 में पहली बार नशे के व्यापार में तब नाम सामने आया। जब काशीपुर पुलिस ने वर्ष 2016 में स्मैक के साथ उसे गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद रेशमा फिर से नशे के इस व्यापार से जुड़ गई।
इसके बाद 2017 में दो बार रेशमा की गिरफ्तारी काशीपुर पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी के साथ की गई। कई बार एनडीपीएस में जेल जाने के बाद भी रेशमा का नशे के कारोबार से मोह नहीं हटा। जिसका कारण पैसा था और वह नशे के कारोबार में पूरी तरह उतर गई और उसने उत्तराखंड में काशीपुर व आसपास के इलाके साथ चंपावत जिले में भी अपना कारोबार फैलाया।
उसके बाद पुलिस ने उसे वर्ष 2022 में इनाम घोषित होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिसके बाद बताया जा रहा है वह जमानत पर बाहर आ गई और फिर से नशे का कारोबार करने लगी। अब पुलिस ने सुल्तान को 1.24 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें रेशमा का नाम एक बार फिर सामने आया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रेशमा शातिर स्मैक तस्कर है और उस पर एनडीपीएस के छह मुकदमे पहले ही दर्ज हैं।
पैसों के लालच में बिजली मिस्त्री से बन गया स्मैक तस्कर
काशीपुर। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बिजली मिस्त्री है, घरेलू पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण ज्यादा आर्थिक बोझ होने पर उसे पैसे की काफी जरूरत थी। वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता था, इसी लालचवश वह रेशमा से मिला, रेशमा ने उसे एक अन्य तस्कर अमरुद्दीन के जेल जाने पर उसके लिये बड़ी मात्रा में काम करने तथा इसके एवज में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। लालचवश उसने रेशमा से हामी भर दी तथा बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने लगा। इस दौरान वह बरेली से स्मैक लाकर रेशमा के कहने पर काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को बेचता था।
रेशमा ने स्मैक पहुंचाई थी अनस के हाथों काशीपुर
काशीपुर। आरोपी सुल्तान ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को रेशमा के कहने पर उसने यह दूसरी ड्रग्स पैडलर शमीम जहां व उसके बेटे अनस निवासी काशीपुर से उसके घर के पास से लाया था, जिसे उसने काशीपुर एवं कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को सप्लाई करना था। यह स्मैक रेशमा ने फतेहगंज बरेली से अनस के हाथों शमीम जहां को भिजवावी थी। आरोपी ने बताया कि स्मैक किस आदमी को देनी है, यह रेशमा काशीपुर पहुंचने पर फोन कर बताने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सुल्तान को पकड़ लिया।
