रुद्रपुर: अचानक कहां गायब हुई कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी की रहने वाली कक्षा आठ की एक छात्रा अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की मगर छात्रा का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थक हारकर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी और मदद की गुहार लगायी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भूरारानी स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी कॉलोनी के ही एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है।
बुधवार की दोपहर को अचानक बेटी से घर से गायब हो गई। जब देर सायं तक घर वापस नहीं लौटी तो आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई। मगर नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद लापता नाबालिग के पिता ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वहीं पुलिस ने भूरारानी इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। इस बीच नाबालिग भूरारानी के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में युवक के साथ जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने संदिग्ध युवक को चिह्नित कर संभावित ठिकानों पर दबिशें देनी शुरू कर दी है।
एसएसआई अर्जुन गिरि ने बताया कि नाबालिग को जबरन या बहला फुसलाकर ले जाया गया है। इसकी पुष्टि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद होगी। इसके अलावा नाबालिग होने के कारण पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।
