किच्छा: विवाहिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे दंपत्ति चढ़े पुलिस के हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने विवाहिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे दंपत्ति  को सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि  विगत 9 सितंबर को ग्राम देवरनिया मुड़िया जागीर, थाना देवरनिया, जिला बरेली, यूपी निवासी मोहम्मद बुंदन पुत्र कदीर अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी पुत्री शबाना का निकाह जून 2018 में वार्ड नंबर 18, सिरौली कला, थाना पुलभट्टा निवासी अनवार हुसैन के साथ किया था।

आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा शबाना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि विगत 8 सितंबर को पति अनवार, ससुर सज्जाद हुसैन, सास  शहाना, जेठ अबरार, जेठानी नाज़रा, ननद राबिया ने एक राय होकर दहेज के लिए शबाना की गला घोंटकर हत्या कर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि 55 सीआरपीसी का नोटिस प्राप्त कर ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस टीम ने आरोपी अबरार एवं उसकी पत्नी नाज़रा को उसके मायके ग्राम सकटुवा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में विगत कुछ दिनों पूर्व हत्या के आरोपी पति अनवार हुसैन को पुलिस जेल भेज चुकी है। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में सीओ ओम प्रकाश शर्मा, थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई  दीपा अधिकारी, पुलिसकर्मी फिरोज खान, ललित चौधरी शामिल रहे। 

संबंधित समाचार