रुद्रपुर: ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने किया डीएम कार्यालय कूच

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला प्रशासन पर अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 यानी बुडस का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय कूच किया। साथ ही नारेबाजी कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

उनका कहना था कि एक्ट के अनुसार देश-प्रदेश में ठगी का शिकार होने वाले पीड़ितों का सर्वे करवाकर तीन गुना धनराशि वापस करने का प्रावधान है। बावजूद प्रशासन ने अभी तक सर्वे नहीं कराया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही जमा धनराशि नहीं मिली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ितों का कहना था कि केंद्र सरकार ने बीमा, इंश्योरेंस सहित कई फाइनेंस कंपनियों को बंद करने का आदेश दिया था। साथ ही बुडस एक्ट लागू किया था।

जिसके तहत जमाकर्ता की डूबी गई धनराशि को 180 दिनों के अंदर दो से तीन गुना दिए जाने का प्रावधान किया था। इसके लिए तहसील स्तर पर एक सक्षम अधिकारी नियुक्त करने का भी आदेश दिया था। ताकि ठगी पीड़ित अपनी जमा राशि का ब्यौरा जमा कर सके।

आरोप था कि कई बार जिला प्रशासन को एक सक्षम अधिकारी नियुक्त करने और पीड़ितों का पैसा वापस करने की जानकारी दी गई। मगर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिसकी वजह से पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। उन्होंने डीएम से जल्द एक सक्षम अधिकारी नियुक्त करने और पीड़ितों को निर्धारित समय में जमा धनराशि दिलाने की मांग की। इस मौके पर जिला संयोजक प्रभारी ओएस भास्कर, तौफिक अहमद, भजन सिंह, साकिब सिंह, भूपाल सिंह, प्रदीप कुमार, रंजीत राम, चंद्रपाल, रामकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार