अयोध्या : सर्वे सूची में नाम गायब होने से नहीं मिला आवास
पूराबाजार/अयोध्या,अमृत विचार। सरकार की महत्वाकांक्षी आवास योजना के लाभ से क्षेत्र के कई गरीब परिवार आज भी वंचित हैं। आलम यह है कि नीति व नियम के चक्कर में विकासखंड पूराबाजार में कुछ गरीब परिवार खुले आसमान में पन्नी तानकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत सराय चैमल निवासी भानुमति पत्नी स्व. विश्राम का कच्चा मकान पिछली बरसात में ढह गया। हल्का लेखपाल तहसील प्रशासन से सहायता न दिला सके। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने आवास दिलाने के लिए आवास प्लस योजना के तहत सूची भेजी थी। वर्ष 2011 के सर्वे सूची के अनुसार आवास दिया जा रहा था लेकिन नाम गायब होने से उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला। यही हाल सलमा बानो पत्नी जैनुल का है। ग्राम पंचायत अधिकारी कोमल मिश्रा का कहना है कि कुछ पात्र लोगों का नाम आवास प्लस सूची में था, जो ऑटो कट के चलते नाम बाहर हो गया था। इन लोगों का आवास नहीं बन पाया था, ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नाम फिर से चयनित हुआ है।
कोट---
सभी पात्रों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। खुली बैठक कराकर सूची बनाई गई है। आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू होते ही पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिलाया जाएगा।
- मनीष मौर्य, खंड विकास अधिकारी, पूराबाजार
यह भी पढ़ें : बरेली: पंडित केके शंखधार ने बताया अपनी जान का खतरा, की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेन्स की मांग
