रुद्रपुर : गड़बड़ : गाड़ियों का जखीरा देख चकराया एसओजी का दिमाग, यार्ड में मिलीं हजाराें बाइकें, कार व डंपर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले कुछ दिनों से गुंडागर्दी का अड्डा बनने वाले यार्ड पर एसओजी की टीम ने जब छापामार कार्रवाई की। तो वहां मौजूद यार्ड संचालकों में हडकंप मच गया और मौके पर एक पीड़ित ने जब यह बताया कि उसकी बाइक की किश्त जमा होने के बाद भी गुंडागर्दी के बल पर बाइक छीन ली गई।

तो एसओजी का माथा ठनका और यार्ड को चारों ओर से घेरकर एसएसपी को सूचना दी। जिसके बाद ए सएसपी ने मौका मुआयना किया और यार्ड में पुलिस बल तैनात कर प्रत्येक वाहनों की जांच करने का आदेश दिया। एसओजी को आशंका है कि यार्ड के अंदर सैकड़ों ऐसे वाहन है। जिनको गुंडागर्दी और नियमानुसार नहीं उठाया गया। एसओजी ने वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी है।

हुआ यूं कि पिछले कुछ दिनों से गुंडा टैक्स देने और रेपो एजेंसी स्वामी पर कातिलाना हमले के बाद मंगलवार को जब एसओजी प्रभारी विजेंद्र शाह अपनी टीम के साथ किच्छा हाईवे स्थित जांच करने यार्ड पहुंचे। तो मौके पर सिरौली कला निवासी जीशान ने बताया कि उस की बाइक की महज दो किश्त बची है और दोपहर को वह रुद्रपुर बाइक की सर्विस कराने आया था,तभी गुंडागर्दी के बल पर बाइक को छीन लिया।

युवक की आपबीती सुनकर जब एसओजी प्रारंभिक पड़ताल की,तो काफी गड़बड़ी मिलने लगी। जिस पर एसओजी ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी को प्रकरण की सूचना दी। सूचना मिलते ही एस एसपी ने मौका मुआयना किया और यार्ड निर्माण और बैंकों से होने वाले अनुबंध संबंधी पत्र मांगा। तो मौजूद यार्ड कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद एसएसपी ने अधीनस्थों को यार्ड परिसर में पुलिस की तैनाती कर घेराबंदी करने,मौके पर खड़ी हजारों वाहनों की जांच करने और कमियां मिलने पर लूट का मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। जिसके बाद यार्ड में पुलिस तैनात कर एसओजी ने जांच शुरू कर दी है।

गाड़ियों का जखीरा देख चकराया एसओजी का दिमाग
रुद्रपुर। जिस वक्त एसओजी की टीम ने किच्छा हाईवे तीन पानी स्थित यार्ड पर छापा मारा। उस वक्त एसओजी को अंदाजा नहीं होगा कि जिस यार्ड पर छापामार कार्रवाई की जाएंगी। इसके अंदर हजारों की तादाद में गाड़ियां खड़ी होगी। जिसमें सबसे ज्यादा बाइकें,उसके बाद चौपहिया वाहन और डंपर शामिल होंगे,क्योंकि काफी बडे एरिया में बने यार्ड में सैकड़ों नहीं,बल्कि हजारों की तादाद में वाहन खड़े हुए थे।


तलवारबाजी और गुंडा टैक्स प्रकरण में हुआ संदेह
रुद्रपुर। 31 अगस्त को यार्ड संचालक से गुंडा टैक्स वसूलने के नाम पर हुए हमला और कैटर की रिकवरी करने पर रेपो एजेंसी स्वामी प र तलवार से जानलेवा हमला किए जाने के लगातार एसओजी को यार्ड प्रकरण में बाहरी असामाजिक तत्वों की आवाजाही का इनपुट मिल रहा था। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की शिकायत भी थी कि यार्ड के अंदर अक्सर अपराधिक प्रवृति के लोगों का आना जाना रहता है। जिसके बाद से यार्ड एसओजी की रडार पर आ गया था।

बीमित वाहन की रिकवरी किए जाने का एक नियम है। किश्त नहीं चुकता करने पर बैक ई मेल या फिर नोटिस भेजकर किश्त चुकता करने की सूचना देता है और बाद में रिकवरी करने वाले का नाम लिखकर उसके अधिकृत पत्र देता है और जिसकी सूचना पुलिस को भी दी जाती है। मगर यार्ड प्रकरण में आशंका है कि हजारों वाहनों के बीच सैकड़ों ऐसे वाहन शामिल है। जिनको नियम विरुद्ध उठाए गए हैं। जो लूटपाट की श्रेणी में आते है। जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और एसओजी वाहन प्रकरण में बहुत बड़ा खुलासा कर सकती है।

संबंधित समाचार