Kanpur News: भगवान गणेश की स्थापना का मुहूर्त आज, 27 सितंबर को विसर्जन करना होगा शुभ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में भगवान गणेश की स्थापना का मुहूर्त आज।

कानपुर में भगवान गणेश की स्थापना का मुहूर्त आज। इसी तरह 27 सितंबर को विसर्जन करना शुभ माना जाएगा।

कानपुर, अमृत विचार। इण्डियन काउंसिल ऑफ़ एट्रोलॉजिकल साइंसेज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश चिंतक ने बताया कि भगवान गणेश कि स्थापना का शुभ मुहूर्त १८ सितंबर को गोधूली बेला में सायं ४ १५ बजे से ७ बजे तक है इस समय अत्यंत शुभ स्वाति नक्षत्र भी होगा जो श्रेष्ठ फल दाता है।

उन्होंने कहा कि तृतीया में जब सायंकाल चतुर्थी हो तो ही गणेश जी का पूजन शुभ है। सोमवार को मध्यान् एक बजे से चतुर्थी लग जायेगी और मंगल को दोपहर एक बजकर 55 मिनट तक रहेगी मंगलवार को गणपति स्थापना इसलिए भी नहीं करनी चाहिए कि सोमवार को रात्रि एक बजे से भद्रा लग रही है जो मंगलवार को दिन 2 बजे तक है और इसी समय चतुर्थी तिथि भी समाप्त हों रही है। अतः  सोमवार को सायंकाल में स्थापना ही शुभ है। 

गणेश विसर्जन के लिए उन्होंने कहा कि तृतीया की शाम को स्थापना से दसवें दिन 27 सितंबर को विसर्जन शुभ होगा क्योंकि इस दिन शतभिषा नक्षत्र है जो स्वाति नक्षत्र से दसवाँ नक्षत्र है। शतभिषा के ऋषि च्यवन है और देवता वरुण हैं जो जलाशय नदी तालाब समुद्र के अधिष्ठाता है। नक्षत्रों में ये सबसे पुष्टि प्रदान करने वाले हैं।

इस नक्षत्र में 100 तारे हैं। स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए सबसे उत्तम नक्षत्र हैं l महूर्त शास्त्र में इनका विशेष महत्व है। जो लोग तीन दिन पाँच दिन या सात दिन के लिये गणपति स्थापना कर रहे है उनको विसर्जन ठीक मध्य दिवस अभिजीत मुहूर्त में या संध्याकाल गोधूलि बेला में करना उचित होगा।

 

संबंधित समाचार