लखनऊ: डीजीपी से मिलकर लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने गिनाईं समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार से रविवार को लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। डीजीपी के आवास पर मिलने पहुंचे व्यापारियों ने अमीनाबाद बाजार में व्यापारियों को हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि अमीनाबाद लखनऊ का नहीं बल्कि प्रदेश में जाना माना बाजार है इसका इतिहास दो सौ वर्ष पुराना है छः हज़ार से अधिक दुकाने हैं और प्रत्येक दिन लाखों लोग इस बाज़ार में आते हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष   उत्तम कपूर ने अमीनाबाद के प्रवेश मार्ग के संकीर्ण होने पर चिंता व्यक्त की और बताया कि दोपहिया वाहन भी मुश्किल से आ पाते हैं जबकि सड़कें पर्याप्त चौड़ी है।

विनोद अग्रवाल ने बताया कि पूरे अमीनाबाद में आवंटित स्थानों के अतिरिक्त पूरी तरह आज अतिक्रमण व्याप्त है। जिस पर कोई प्रशासनिक प्रभाव नहीं है। यातायात पुलिस की कोई नियुक्ति अमीनाबाद में नहीं की जाती। अतिक्रमण करने में कुछ विशेष लोगों का हाथ होता है और छोटे छोटे दुकानदारों का शोषण करते हैं।

व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मांग की है कि पटरी दुकानदारों को आवंटित किए गए स्थानों पर स्थापित किया जाए। सड़क मार्ग का अवरोध समाप्त किया जाए। ट्रैफ़िक पुलिस की व्यवस्था स्थायी रूप से की जाए। महामंत्री अनुराग मिश्रा ने चौक, नक्खस एवं अकबरी गेट में भी ट्रैफ़िक एवं अतिक्रमण की समस्या को उठाया देवेंद्र गुप्ता ने भूतनाथ में बाज़ार में हो रहे अतिक्रमणों एवं ट्रैफ़िक समस्या की बात कही।

DGP ने सभी बातों को सुनने के बाद अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और व्यापारियों को आश्वस्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से अमरनाथ मिश्र उत्तम कपूर उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल विनोद अग्रवाल अनुराग मिश्र देवेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

 यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं

संबंधित समाचार