W.0.W.W.4.W...एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज की तबाही, ऐसे तोड़ी श्रीलंका की कमर
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाती गेंदबाजी की।सिराज के आगे श्रीलंका की टीम बिखरती नजर आई। मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में 6 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट झटके।
Castled! 💥
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
Mohd. Siraj gets his 6⃣th wicket 👏👏
Sri Lanka 33/7 in the 12th over.
Follow the match ▶️ https://t.co/xrKl5d85dN#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/PqrdOm60Kb
पारी के चौथे ओवर में सिराज ने 4 विकेट लिए
- सिराज ने चोथे ओवर की पहली बॉल पर पथुम निसंका को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।
- सिराज की दूसरी बॉल पर सदीरा समरविक्रमा कोई रन नहीं बना सके।
- तीसरी बॉल पर सिराज ने सदीरा को LBW आउट किया। सदीरा खाता नहीं खोल सके।
- अगली यानी चौथी बॉल पर सिराज ने चरिथ असलांका को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया।
- पांचवीं बॉल पर धनंजय डिसिल्वा ने चौका लगाकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहा, मगर ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने डिसिल्वा को भी केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
- छठे ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने दसुन शनाका (0 रन) को बोल्ड कर दिया।
- (कुसल मेंडिस- 17 रन) : 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया।
ये भी पढ़ें : IND vs SL Asia Cup 2023 Final LIVE : मोहम्मद सिराज का कहर, 6 विकेट झटके...श्रीलंका ने 50 रन के अंदर 8 विकेट गंवाए
