Kanpur Dehat: खुले में पड़े मृत गोवंशों को नोचते कुत्ते, वीडियो वायरल, गौशाला में खामियों का अंबार, लोगों में नाराजगी

कानपुर देहात में खुले में पड़े मृत गोवंशों को नोचते कुत्ते।

Kanpur Dehat: खुले में पड़े मृत गोवंशों को नोचते कुत्ते, वीडियो वायरल, गौशाला में खामियों का अंबार, लोगों में नाराजगी

कानपुर देहात में खुले में पड़े मृत गोवंशों को कुत्ते नोचते रहे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जानकारी विश्व हिंदू परिषद व जिला गोरक्षा प्रमुख को दी।

कानपुर देहात, अमृत विचार। ग्राम पंचायत समस्तपुर न्योराज स्थित गौशाला में जिन गायों की मौत हो जाती है। उनको दफनाने के बजाय पास के खेतों में या गौशाला के अंदर ही फेंक दिया जाता है। जिन्हें कुत्ते नोच-नोच कर खाते हैं और आसपास गंदगी फैलती है। ग्रामीणों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जानकारी विश्व हिंदू परिषद व जिला गोरक्षा प्रमुख को दी। उन्होंने समस्या का शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार समस्तपुर न्योराज गौशाला में लगे बोर्ड के अनुसार गायों की देखरेख के लिए केयरटेकर जगवंत सिंह, जय नारायण, नरेंद्र व ओमप्रकाश की तैनाती है। फिर भी यहां गोवंशों को हरा चारा, चोकर आदि की व्यवस्था धरातल पर नजर नहीं आती है। चरही में चारे के स्थान पर पानी भरा हुआ है और गौशाला के अंदर व बाहर मरी हुई गायें पड़ी हुई हैं।

जिन्हें कुत्ते और कौवे नोच रहे हैं। वहीं वीडियो बनाए जाने पर ग्राम प्रधान दीपू यादव ने तत्काल जेसीबी मंगवा कर मृत गोवंशों को दफन करा दिया। हालाकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख मनन बजरंगी ने मामले की सूचना अफसरों को देते हुए गौशाला में व्यवस्था सही कराने का  अनुरोध किया है।

 

ताजा समाचार

शेयर बाजार में उतर चढ़ाव की स्थिति, Sensex और Nifty में शुरुआती गिरावट के बाद आयी तेजी 
अयोध्या में आज टूटी सदियों पुरानी परंपरा, तीर्थ पुरोहित ने किया "बही लेखन" परंपरा का निर्वहन
पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के व्यक्ति का दावा, हमले से एक दिन पहले संदिग्ध आतंकवादी ने उससे की थी बात
चीन पर दिखा ट्रंप के टैरिफ का असर, अप्रैल में आई निर्यात ऑर्डर में गिरावट
Bareilly: पैसे और जमीन की भूख में अंधे हुए रिश्ते, किसान की हत्या में पूरा परिवार शामिल, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी
बदायूं: भाजपा नेता बोले- वक्फ संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण, गरीब मुसलमानों को मिलेगा लाभ