अयोध्या: सीएमओ बोले- विधायक जी ने तो हमसे कुछ नहीं कहा.. जानें पूरा मामला
रविवार को बंद रहा ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का काम, शनिवार को सामने आई थी गड़बड़ी
पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। पचास लाख की लागत से यहां बन रही ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के मामलें में अभी जांच की कार्रवाई नहीं शुरू हो सकी है। हालांकि निर्माण को लेकर गड़बड़ी सामने आने के बाद रविवार को काम पूरी तरह से बंद रहा। इस बाबत जब सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने छूटते ही कहा ' विधायक जी ने हमसे तो अभी कुछ नहीं कहा, कहेंगे तो देखेंगे'।
बता दें कि शनिवार को यूनिट के शिलान्यास के दौरान खुलासा हुआ था कि पुराने भवन को ही मरम्मत करा कर नए की शक्ल दी जा रही है। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी मौके पर गड़बड़ी पकड़ी थी और फोन द्वारा सीएमओ को जांच के लिए निर्देश दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने कार्यदायी संस्था राज्य निर्माण निगम सहकारी संघ के सहायक अभियंता को भी मौके से ही फोन कर खरी-खोटी सुनाई थी और नियमानुसार कार्य के निर्देश दिए थे।
बताया जाता है कि यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भवन जर्जर हो गया था उसी के निकट दीवारें खड़ी कर नया भवन बनाने की कवायद शुरू की जा रही थी। जबकि इस ब्लाक यूनिट के भवन निर्माण के लिए पचास लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। भवन में संसाधनों के लिए अलग से बजट जारी किया जाना है। निर्माण एजेंसी की इस कारसाजी को लेकर हल्ला मचा तो रविवार को निर्माण स्थल पर काम बंद रहा। इसे लेकर जब सहायक अभियंता संजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कतिपय कारणों से काम नहीं हुआ।
कोट- सीएचसी में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण तो हो रहा है, गड़बड़ी की जानकारी नहीं है। विधायक जी ने हमसे अभी तक तो कुछ नहीं कहा है। कहते हैं तो जरूर जांच की जाएगी...,डाॅ संजय जैन, सीएमओ, अयोध्या।
यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं
