नये संसद भवन का विशेष सत्र जनहित के मुद्दों को हो समर्पित : मायावती 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने नये संसद भवन में सोमवार से शुरु हो रहे विशेष सत्र के जनहित के मुद्दों पर समर्पित होने की उम्मीद जतायी है। मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा “ नए संसद परिसर में आज ध्वजारोहण तथा कल से वहाँ शुरु हो रहे विशेष सत्र की सभी सांसदों को हार्दिक बधाई। नया संसद भवन लोकतंत्र की मज़बूती व परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान के उद्देश्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा, ऐसी आशा।” 

उन्होने कहा “ वैसे कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, लाचारी आदि के अभिशप्त जीवन से मुक्ति तथा आन्तरिक व बाहरी सुरक्षा जैसे़े देश व जनहित के ज्वलन्त मुद्दों पर नई संसद का सत्र अगर समर्पित होता है तो लोगों में उम्मीद की किरण जगेगी। कश्मीर में अफसरों/जवानों की शहादत को भी गंभीरता से लेना जरूरी।” बसपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई प्रेषित करते हुये उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है। इसके साथ ही उन्होने विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी।

ये भी पढ़ें -PM विश्वकर्मा योजना : CM योगी ने स्कीम के लिए दिया धन्यवाद, राजनाथ सिंह बोले - कामगारों को मिलेगी पहचान

संबंधित समाचार