टिंडर ने मंच पर सुरक्षा परामर्श के लिए सेंटर फॉर सोशल रिसर्च से किया करार 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। ऑनलाइन डेटिंग (मित्रता) मंच टिंडर ने उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा से संबंधित ‘परामर्श’ देने के लिए गैर-लाभकारी संगठन ‘सेंटर फॉर सोशल रिसर्च’ (सीएसआर) के साथ साझेदारी की है। टिंडर ने रविवार को यह जानकारी दी।

टिंडर ने बताया, “ऐप पर 15 मौजूदा सुरक्षा सुविधाओं के साथ अतिरिक्त सुरक्षा परामर्श टिंडर की अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत है। इसके तहत गैर-सरकारी संगठन सीएसआर इंडिया के साथ समझौता किया गया है।” टिंडर उपयोगकर्ताओं को ‘डेटिंग सुरक्षा दिशानिर्देश’ तक पहुंचने के लिए ऐप में संदेश के माध्यम से एक संकेत मिलेगा।

टिंडर इंडिया की संचार निदेशक आहना धर ने कहा, “प्रारंभिक बातचीत एक रिश्ते की दिशा तय करती है, और यह परामर्श किसी को भी उनकी डेटिंग यात्रा में सहयोग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसमें 18 वर्ष के वे लाखों डेटर्स भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने पहले डेटिंग अनुभव के लिए टिंडर को चुना।

ये भी पढे़ं- सीडब्ल्यूसी बैठक: राहुल गांधी ने वैचारिक स्पष्टता पर दिया जोर, भाजपा के जाल में न फंसने की भी दी सलाह

संबंधित समाचार