सीतापुर: आवारा कुत्तों के काटने से 6 मासूमों सहित 12 लोग जख्मी

24 घण्टे में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में ग्रामीण

सीतापुर: आवारा कुत्तों के काटने से 6 मासूमों सहित 12 लोग जख्मी

अमृत विचार,सीतापुर। खैराबाद नगर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुत्ते अब बड़ो के साथ बच्चों को भी निशाना बनाने लगे हैं। बीते 24 घण्टे में कुत्तों ने 6 मासूम बच्चों सहित 12 लोगों को शिकार बनाया है। वहीं सभी बच्चे बुरी तरह घायल हैं। सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में कुत्तों के हमले में घायल लोगों में कुल्हन सराय निवासी रेहान उम्र 9 वर्ष, कजियारा निवासी महेंद्र उम्र 7 वर्ष , कजियारा निवासी शिवानी उम्र 10 वर्ष, मियां सराय निवासी अल्तमा उम्र 10 वर्ष, शेख सराय निवासी मोहम्मद कैफ उम्र 11 वर्ष, मियां सराय निवासी रितेश उम्र 4 वर्ष, कुल्हन सराय निवासी मोहम्मद सोहेल उम्र 32 वर्ष, शेखपुरा निवासी अबरार अहमद उमर 32 वर्ष, घड़ी दरवाजा निवासी बृजेश कुमार उम्र 38 वर्ष, असोडर निवासी काशीराम उम्र 27 वर्ष, कासिमपुर निवासी रामेंद्र शुक्ला उम्र 69 वर्ष, इनके सहित अन्य घायल है।

शुक्रवार से शनिवार के बीच 24 घंटे में बच्चों सहित 12 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया। सभी घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खैराबाद प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया कि लखनऊ से डॉग कैचर मंगवा कर इन आवारा कुत्तों को पकड़वाने का काम जल्द किया जाएगा।

पहले भी आदमखोर कुत्तों ने मचाया था आतंक

बताते चले कि खैराबाद इलाके में 5 वर्ष पहले कुत्तों ने आतंक मचा रखा था। इस मामले में एक दर्जनों लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब तीन दर्जन लोगों को आदमखोर कुत्तों ने काटकर घायल किया था। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मौके पर आना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी से अब Whatsapp पर सीधे जुड़ सकेंगे लोग, यूपी सरकार ने लांच किया चैनल

ताजा समाचार

बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान
गुजरात में फिर कांपी धरती: कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल
Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश