लखनऊ: सीएम योगी से अब Whatsapp पर सीधे जुड़ सकेंगे लोग, यूपी सरकार ने लांच किया चैनल

लखनऊ: सीएम योगी से अब Whatsapp पर सीधे जुड़ सकेंगे लोग, यूपी सरकार ने लांच किया चैनल

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने आम जनमानस से सीधे संवाद करने के लिए एक वॉट्सऐप चैनल लॉन्च किया है। वहीं इस वॉट्सऐप चैनल के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता को राज्य से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधेतौर पर प्रदेश के लोगों को हर जानकारी इस वॉट्सऐप चैनल के जरिए दी जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर बनाए वॉट्सऐप चैनल से कोई भी व्यक्ति सीधे जुड़कर संवाद कर सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय वॉट्सऐप चैनल के जरिए अब हर व्यक्ति सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक 'एक परिवार' है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में यूपी सरकार 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

 
 सीएम योगी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें -
 
Whatsapp Chief Minister Office, Uttar Pradesh
 

संवाद को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री के 'उत्तर प्रदेश परिवार' के प्रत्येक सदस्य से सहज संवाद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचार के सशक्त व सरल माध्यम WhatsApp का उपयोग करते हुए Chief Minister Office, Uttar Pradesh नामक आधिकारिक WhatsApp Channel शुरू किया गया है।संवाद का यह नया प्रभावशाली मंच प्रदेश सरकार से जुड़ीं जनहित की सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करेगा। इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने हेतु इस WhatsApp Channel से अवश्य जुड़ें...

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: मासूम बच्ची को एसयूवी से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई गैर इरादतन हत्या की धारा