Kanpur IIT ने पेशेवरों के लिए बनाए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, उद्योगों की मांग देखते हुए लांच किए गए नए कोर्स

कानपुर आईआईटी ने पेशेवरों के लिए बनाए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम।

Kanpur IIT ने पेशेवरों के लिए बनाए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, उद्योगों की मांग देखते हुए लांच किए गए नए कोर्स

कानपुर आईआईटी ने पेशेवरों के लिए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम बनाए। उद्योगों की मांग देखते हुए लांच नए कोर्स किए गए। गेट में सफल होने की जरूरत नहीं है।

कानपुर, अमृत विचार। साइबर सुरक्षा, बिजली उत्पादन, फिनटेक और डेटा साइंस जैसे क्षेत्रों में पेशेवरों की मांग लगातार बढ़ रही है। हर उद्योग और मल्टीनेशनल कंपनियों में विशेषज्ञों की टीम तैयार की जा रही है। सरकारी संस्थानों में भी इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे देखते हुए आईआईटी

कानपुर ने चार नए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम क्लाइमेट फाइनेंस एंड सस्टेनेबिलिटी, रिनिवेबल एनर्जी एंड ई-मोबिलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग और बिजनेस लीडरशिप तैयार किए हैं। इनको तीन साल में किया जा सकता है। प्रोग्राम सिर्फ पेशेवरों के लिए बनाए गए हैं। इसिलए कम से कम दो साल का अनुभव मान्य है। इन्हें करने के लिए गेट में सफल होने की जरूरत नहीं है।

आईआईटी कानपुर पेशेवरों के लिए पहले ही कई ई-मास्टर्स कार्यक्रम संचालित कर रही है, जिसमें डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स, वित्तीय प्रौद्योगिकी और प्रबंधन, बिजनेस फाइनेंस, वित्तीय विश्लेषण, सार्वजनिक नीति, अगली पीढ़ी की वायरलेस टेक्नोलॉजीज, साइबर सुरक्षा, साथ ही पावर सेक्टर विनियमन, अर्थशास्त्र और प्रबंधन जैसे विषय शामिल हैं।

निदेशक प्रो. अभय करंदीकर के मुताबिक पेशेवरों के लिए डिजाइन किए गए इन ईमास्टर्स डिग्री कार्यक्रमों के लिए गेट स्कोर की आवश्यकता नहीं है, इससे करियर को बाधित किए बिना उन्नत शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। विभिन्न पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए एक से तीन साल की लचीली समापन समय सीमा रखी गई है।
.