बहराइच: पानी के तेज बहाव में डूबकर किशोर की मौत
दूसरे गांव में जाते समय डूबा किशोर
बहराइच, अमृत विचार। जिले के कुंडासर गांव निवासी एक किशोर शनिवार शाम को बैरी सालपुर गांव जाने के लिए निकला था। रास्ते में पानी के तेज बहाव में डूबकर किशोर की मौत हो गई। जिसका शव थाना क्षेत्र के रुकनापुर खुर्द ग्राम पंचायत में स्थित गांधी घाट पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडासर निवासी मुकेश यादव (17) पुत्र मंगल यादव शनिवार शाम को सात बजे बैरी सालपुर गांव के लिए घर से निकला था। देर रात तक किशोर घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई। जिस पर पिता मंगल अन्य परिवार के लोगों के साथ तलाश करने लगा। थाना क्षेत्र के रुकनापुर खुर्द ग्राम पंचायत में स्थित गांधी घाट में मुकेश का शव मिला। जहां पानी अधिक मात्रा में बह रहा था। जिस पर परिवार के लोग रोने लगे। थाने पहुंचकर रात 10 बजे पिता मंगल यादव ने सूचना दी। साथ ही तेज पानी के बहाव में डूबकर मौत की आशंका जताई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोर की मौत पानी में डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: महिला दीवान के हमलावर का सुराग देने पर मिलेगा एक लाख इनाम