बरेली: एमए और एमएससी पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी, जानें डिटेल्स
मेरिट में शामिल छात्रों को संबंधित विभाग में जाकर लेना होगा प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने शनिवार को एमए और एमएससी के कई पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी की है। मेरिट में शामिल छात्रों को संबंधित विभाग में जाकर प्रवेश लेना होगा और उसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।
मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि एमए राजनीति शास्त्र प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ओपन मेरिट इंडेक्स 84.23 से 61.50 रहा है। इसके अलावा एमएससी वनस्पति विज्ञान का ओपन मेरिट इंडेक्स 85.39 से 74.22, एमएससी रसायन विज्ञान का ओपन मेरिट इंडेक्स 94.40 से 68.78 रहा है। मेरिट में शामिल छात्रों को 18 से 19 सितंबर शाम 5 बजे तक प्रवेश लेना होगा।
यह भी पढ़ें- घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ तो उसे करवाएं बीडीओ- डीएम शिवाकांत द्विवेदी
इसके अलावा एमए अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए नॉन स्ट्रीम छात्रों का मेरिट इंडेक्स ओपन का 73.500 से 61.474, ईडब्ल्यूएस का 61.474 से 47.474, ओबीसी का 57.415 से 38.789, एससी का सभी रहा है। मेरिट में शामिल छात्रों को 20 सितंबर शाम 5 बजे तक प्रवेश लेना होगा।
बरेली कॉलेज में कल से शुरू होंगी कक्षाएं
बरेली, अमृत विचार: बरेली कॉलेज में सोमवार से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने इस संबंध में सभी विभागीय प्रभारियों और शिक्षकों को निर्देश दिए हैं। प्राचार्य ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले काफी संख्या में छात्र पठन-पाठन के लिए कॉलेज आ रहे हैं।
इसलिए सभी कक्षाएं 18 सितंबर से शुरू करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य दिवस में उनके विभाग के कोई शिक्षक अवकाश पर रहते हैं तो उनकी कक्षाएं विभाग के किसी अन्य शिक्षक से पढ़ाने की व्यवस्था करें।
एनएसएस में प्रवेश के लिए 30 तक करें आवेदन
बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र ईकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव यादव ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में छात्र सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आवेदन पत्र डॉ. राजीव यादव या रंजीत सिंह प्रयोगशाला सहायक बॉटनी से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: RTI में जानकारी देने से बच रहा नगर निगम, टैक्स संबंधी मामलों में सबसे ज्यादा आनाकानी