प्रतापगढ़: हरियाणा से जनकल्याण रथ ज्योति यात्रा पहुंची बेल्हा, कुलदेवी के पूजन को उमड़ा अग्रवाल समाज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। हरियाणा के अग्रोहा धाम से अग्रवाल समाज की कुलदेवी शक्तिपीठ आद्य महालक्ष्मी की आभा से दमकती जन कल्याण रथ ज्योति यात्रा शनिवार को बेल्हा पहुंची। समाज के लोगों ने आरती, पूजन और जयकारों के साथ पुष्प बरसाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया। जनकल्याण रथ ज्योति यात्रा चिलबिला होते हुए चौक पहुंची यात्रा का स्वागत और मां लक्ष्मी का पूजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी उत्तर प्रदेश सुनील गोयल ने कहा कि प्रतापगढ़ चौक घंटाघर का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर किए जाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। इसे पूरा करने की जरूरत है। 

सदर विधायक के पुत्र आशीष मौर्य पिंटू को मांगों का ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। केसरिया ध्वज लहराते हुए यात्रा बाबागंज पहुंची। इस दौरान जय नारायण अग्रवाल, डा. शिवानी मातनहेलिया, अशोक अग्रवाल, अर्पित खंडेलवाल, नीरज अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: हिंदुत्व को लेकर राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का भाजपा पर तंज, जानें क्या कहा...

संबंधित समाचार