अयोध्या: कटी 33 केवी लाइन, चौक- नियावां अंधेरे में डूबे
अयोध्या, अमृत विचार। हल्की बारिश के बाद शनिवार देर शाम दर्शननगर विघुत उपकेंद्र में 33 हजार केवी का तार कट जाने के बाद नियावां और चौक उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्रों में अंधेरा छा गया है। तकरीबन 20 हजार की आबादी प्रभावित हो गई है।
नियावां उपकेंद्र के जेई दया शंकर राम ने बताया दर्शननगर में शाम पांच बजे के करीब 33 हजार की लाइन कट गई। इस दौरान वहां लगा इंसुलेटर और जम्पर भी जवाब दे गया। नियावां और चौक उपकेंद्र से जुड़े एरिया प्रभावित हुए हैं।
लाइन की मरम्मत का प्रयास चल रहा है। चौक के कई इलाकों में अमानीगंज फीडर से आपूर्ति की जा रही है। रात सवा नौ तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। बिजली आपूर्ति ठप होने से प्रभावित इलाकों में भीषण उमस से जनजीवन बेहाल हो गया है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: राज्यमंत्री का इंडिया गठबंधन पर सियासी वार, बोले- घोटाले से बचाने के लिए एकता
