गरमपानी: विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण आदेश से पंचायत प्रतिनिधि नाराज
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरतपा, कैंची, हल्द्यानी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनस्यारी, नैनीचैक, ब्यासी, मल्ली पाली आदि विद्यालयों के कक्षा कक्षों को ध्वस्त करने के आदेश उप-शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेतालघाट से जारी होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों में रोष है।
उप-शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश में चार दिन के अंदर जर्जर कक्षा-कक्षों को ध्वस्त करने के आदेश संबंधित प्रधानाचार्यो को दिए गए हैं। ग्राम प्रधान मल्ली पाली व ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने शिक्षा विभाग के आदेश पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि नए भवन निर्माण के लिए बजट दिए बिना पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण का आदेश समझ से परे है।
चेतावनी दी है कि नये भवनों के निर्माण के लिए बजट आवंटित किये बिना ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई तो आंदोलन किया जाएगा। उपशिक्षा अधिकारी बेतालघाट भूपेंद्र कुमार के अनुसार नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर पुराने भवन ध्वस्त किए जाने हैं। दावा किया की नए भवनों के निर्माण को भी प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
