रामनगर: मालधन स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर गरजी मातृशक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में मानकों के अनुसार सुविधाएं  देने की मांग को लेकर मातृशक्ति ने धरना दिया। महिला एकता मंच के बैनर तले  महिलाओं ने सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति किए जाने की मांग की।

साथ ही मरीजों की जांच के लिए एक्स-रे व अल्ट्रा साउंड व्यवस्था तथा पैथोलॉजी जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई। उन्होंने 108 एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही प्रसव, ऑपरेशन व इमरजेंसी समेत अन्य जरूरी सुविधाएं भी अस्पताल में देने की मांग की।   
 

सरस्वती के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मालधन क्षेत्र में  लगभग 40 हजार की आबादी है। यहां की जनता इलाज के लिए एकमात्र अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही निर्भर है। मालधन क्षेत्र की जनता को इस अस्पताल में इलाज की पर्याप्त सुविधाएं न मिल पाने के कारण आपरेशन, एक्स-रे, पैथोलॉजी जांच व मामूली बीमारियों के इलाज लिए भी मरीजों को अन्यत्र जाना पड़ता है।

वक्ताओं ने उत्तराखंड सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में जनता के आंदोलन के बाद फिजीशियन व प्रसूति रोग विशेषज्ञ आदि की नियुक्ति तो की गई है परंतु यहां पर अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी जांचें तथा पर्याप्त स्टाफ न होने से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है।

वक्ताओं ने कहा कि चुनाव के समय जनता से बड़े-बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधि जनता के स्वास्थ्य के सवाल को लेकर मौन हैं। महिला एकता मंच ने चेतावनी दी है कि मालधन अस्पताल में मानकों के अनुरूप जनता को चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। सभा को गंगा शाह, नीमा आर्य, गीता आर्य, भगवती, माया, पुष्पा चंदोला कौशल्या ललिता रावत, इंद्रजीत सिंह, तरुण कुमार, मुनीष कुमार, विनीता, पूजा आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं तथा महिलाओं ने भागीदारी की। 

संबंधित समाचार