अल्मोड़ा: 27 वृद्ध तीर्थ यात्रियों के जत्थे को अल्मोड़ा से किया रवाना 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अलमोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड सरकार की पंडित दीन दयाल उपाध्याय मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत पर्यटन विभाग अल्मोड़ा के माध्यम से 27 वृद्ध तीर्थयात्रियों के जत्थे को शुक्रवार को अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने पर्यटन कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर निकले बुजुर्ग प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम की यात्रा करेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा इन तीर्थयात्रियों के रहने, खाने और आने जाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को तीर्थयात्रियों के दल को हरी झंडी दिखाते वक्त विधायक मनोज तिवारी ने सभी तीर्थ यात्रियों को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत साठ वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को समय समय पर निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत शुक्रवार को 27 तीर्थ यात्रियों को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि  ये तीर्थयात्री जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं। उन्होंने बताया कि यह तीर्थ यात्री आज प्रस्थान कर 18 सितंबर को अल्मोड़ा वापस आएंगे। इन चार दिनों में टूरिस्ट गाइड के माध्यम से रास्ते में आने वाले विभिन्न प्रसिद्ध स्थलों के बारे में भी सभी तीर्थ यात्रियों को जानकारी दी जाएगी।

संबंधित समाचार