केरल: निपाह वायरस के मामले सामने आने पर कर्नाटक सरकार ने किये दिशानिर्देश जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरु। केरल में निपाह वायरस से संक्रमण के मामले सामने आने पर कर्नाटक सरकार ने कुछ आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये हैं जिनमें पड़ोसी राज्य के प्रभावित जिलों की अनावश्यक यात्रा से बचना और सीमावर्ती जिलों में बुखार की निगरानी तेज करना शामिल है। प्रदेश सरकार की ओर से सुझाए गए उपायों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना और संदिग्ध मरीजों को पृथकवास में रखने के लिए जिला अस्पतालों में बिस्तर तैयार रखना शामिल है।

ये भी पढ़ें - बिहार: शिक्षा मंत्री चंद्रशेख ने रामचरितमानस के बारे में की विवादित टिप्पणी, किया ‘पोटेशियम साइनाइड’ से तुलना

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष आयुक्तालय ने 14 सितंबर को जारी परिपत्र (सर्कुलर) में कहा, ‘‘केरल राज्य के कोझीकोड जिले में दो लोगों की मौत के साथ अब तक निपाह वायरस से संक्रमण के चार मामले सामने आने के मद्देनजर, संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केरल की सीमा से लगे जिलों में निगरानी गतिविधियों को तेज करने की जरूरत है।’’

तत्काल अनुपालन के लिए निगरानी गतिविधियों को शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी स्तरों पर निपाह वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के सभी जिलों द्वारा तत्काल कार्रवाई शुरू करने की उम्मीद की जाती है।

इसमें कहा गया है कि संक्रमण से बचाव के लिये कर्नाटक के आम लोगों को केरल के प्रभावित क्षेत्रों की अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा अन्य उपायों में दोनों प्रदेशों की सीमाओं के प्रवेश बिंदु पर बुखार की निगरानी के लिए चेक पोस्ट स्थापित करना और केरल की सीमा से लगने वाले जिलों - चामराजनगर, मैसूरु, कोडागू और दक्षिण कन्न्ड़- में सीमा पर बुखार की निगरानी तेज करना शामिल है। 

ये भी पढ़ें - ED के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर 18 सितंबर को होगी सुनवाई 

संबंधित समाचार